Big Boss Ott 2 Weekend Ka Vaar Written Update – बिग बॉस ओटीटी 2 में आज कल बहुत ही कुछ घट रहा है आए दिन कुछ न कुछ नया हो रहा हे ऐसे में वीकेंड के वार में के 29 जुलाई के एपिसोड में सलमान खान ने एल्विश यादव की बुरी तरह क्लास लगाई, उसको फटकारा तो एलवीश बुरी तरह से रोने लगे और उसकी मां को बुलाया ।उसके बाद तो एल्विश यादव फूट-फूट कर रोने लगे ।
बिग बॉस ओटीटी में 43वें एपिसोड में खूब धमाल मचाया और इस हफ्ते बिग बॉस के घर में खूब लड़ाई-झगड़े देखने को मिले, खासतौर पर पूजा भट्ट की लड़ाई बहुत देखने को मिली। पहले तो उनका अभिषेक मल्हान यानि फुकरे इंसान को लेकर मनीषा रानी के साथ झगड़ा हुआ। दरअसल पूजा भट्ट इस हफ्ते घर की कैप्टन रहीं, और इस वजह से घरवालों पर उसने अपना ही हुक्म चलाया।
इस हफ्ते में सोने से लेकर खाने तक का मुद्दा बना और घरवालों ने लड़ाई झगड़े में अपना आपा खोया।29 जुलाई के एपिसोड में भी पूजा भट्ट की अभिषेक और मनीषा से खूब लड़ाई हुई है। लेकिन वीकेंड का वार यानी शनिवार का वार भी था तो जाहिर है सलमान भी तगड़ी क्लास लगाएंगे। इस हफ्ते घरवालों ने काफी गलतियां की है । देखना यह हे कि सलमान किसकी क्लास लगाएंगे और किसे छोड़ेगे।
ये भी पढ़े – BB OTT 2 Aashika Bhatia Evicted
एपिसोड की शुरुआत में ही आशिका भाटिया-पूजा भट्ट का झगड़ा क्यों होता है।
एपिसोड की शुरुआत होती है जब अभिषेक मल्हान बेबिका से पूछते हैं कि वो लंच बना रही हैं क्या तो बेबिका मना कर देती हैं और कहती हैं कि अब वह ड्यूटी स्विच करना चाहती हैं। अभिषेक उन्हें समझाते हैं कि वह लंच बना दें। पूजा भट्ट फिर अभिषेक को बुलाती हैं और कहती हैं कि तूने कूड़े का डब्बा क्यों नहीं उठाया।और वह कहती हैं कि अगर किसी को काम दिल से करना है तो कर ले नहीं तो मना कर दें।
पूजा भट्ट कहती हैं कि अगर आशिका भाटिया को काम नहीं करना है तो वह मना कर सकती हे तो ये सब बाते आशिका सुन रही होती है और इसी बात पर पूजा भट्ट और आशिका के बीच बहस हो जाती है। तो आशिका भाटिया कहती हैं कि मेरी तबियत ठीक नहीं थी | अगर कूड़े का डब्बा साफ नहीं हुआ है तो इसमें में क्या करु।
फिर पूजा भट्ट उन्हें समझाती हैं कि अगर उनकी तबीयत ठीक नहीं थी तो हम क्या करे काम तो सभी को करना है । इसके बाद पूजा भट्ट और आशिका का झगड़ा और बढ़ जाता है। अभिषेक फिर आशिका भाटिया को समझाते हैं और कहते हैं कि सबको अपना अपना योगदान देना चाहिए। कैप्टन कोई नहीं है यहा पर सब लोग अपनी ड्यूटी कर रहे है।
पूजा भट्ट ने बेबीका को किस बात पर चिढाया और पूजा भट्ट , बेबीका धुर्वे के बीच बहस क्यों हुई आईये जानते है।
इसके बाद पूजा भट्ट और जिया शंकर मिल कर बेबिका को अभिषेक मल्हान के नाम से चिढ़ाती हैं। ये सब कहते है कि बेबिका, अभिषेक मल्हान को पसंद करती हैं। इसके बाद मनीषा भी फुकरे इंसान को चिढ़ाती हैं।फिर इस बात पर एल्विश यादव भी खूब मजाक बनाते है। और जब बेबिका भी अंदर आती हैं तो अभिषेक और एल्विश उन्हें चिढ़ाते हैं और कहते हे की कि अगर वह उन्हें पसंद करती हैं तो खीर खिलायगी नहीं तो नहीं खिलाएंगी।
जहा पर एक साइड बेबीका को चिढ़ाते हे वही दूसरी तरफ पूजा भट्ट और बेबिका के बीच बहस हो जाती है। सिर्फ इस बात पर कि बेबिका कह देती हैं कि अविनाश और जिया उन्हें पसंद नहीं हैं।यही बात बढ़ जाती हे और बेबिका, पूजा भट्ट के लिए कुछ गलत शब्द कह देती हैं, जिससे पूजा भट्ट को बुरा लग जाता है।
सलमान खान ने वीकेंड के वार पर किस किस की क्लास लगाई।
वीकेंड के वार में सलमान खान की एंट्री होती है। सलमान आते ही इन सब चीजों का मुद्दा उठाते हैं, जिन्हें घर के अंदर एंटरटेनमेंट के नाम पर रखा जा रहा है। बिग बॉस के होस्ट सलमान खान एल्विश यादव को निशाने पर लेते हैं और सलमान कहते हैं कि शो डिजिटल होने का मतलब यह नहीं है कि कोई भी किसी भी भाषा का यूज करे या यहां पर कोई नंगा हो जाए।
सलमान भाईजान कहते हे की शो में कुछ ऐसी चीजें हुई है जो बिलकुल नहीं होनी चाहिए और आशा करता हु की न ही आगे हों। जिसने भी ये गलती की हे उसने इस गलती का अहसास होना चाहिए। क्योकि हर सोसाइटी और हर कल्चर का एक दायरा होता है, जिसके अंदर रहना हर किसी के लिए जरूरी होता है।
सलमान खान अपने स्ट्रगल के बारे में भी बताते हैं कि किस तरह वह फोटो लेकर सबके पास जाते थे। और उसे तीन-चार साल तक कोई काम नहीं मिला। बहुत कोशिश करने के बाद एक फिल्म मिली, जिसमे उसने काम किया और जिस तरह से सलमान ने उस फिल्म में जी जान लगाकर काम किया वह फिल्म हिट रही।
सलमान ने कहा कि उन्हें लगने लगा की उनका अच्छा टाइम आ गया , लेकिन फिर भी एक के बाद एक उनकी फिल्में पिटने लगीं। फिर कई बार उतार-चढ़ाव भी आये पर सलमान खान ने अपनी मेहनत करनी नहीं छोड़ी । और इसी तरह सलमान खान ने सफलता हासिल की और फिर अपनी कहानी सुनाते सुनाते वह बेबिका पर आते हैं और कहते हैं कि वह खुद अपनी वजह से ही काफी सफर कर रही हैं।
सलमान खान बेबिका को उनकी हरकतों के लिए डॉट लगाते है सलमान खान बेबिका के द्वारा की गई हरकतों के लिए डांटते हैं और आइना दिखाने की कोशिश करते हैं। उसके बाद फिर वह मनीषा की क्लास लगाते हैं। । सलमान, बेबिका और मनीषा की लड़ाई के मुद्दे पर भी आते हैं और उन दोनों को बुलाकर कहते हैं कि वो वही लड़ाई फिर से करके दिखाए।
सलमान खान बारी बारी से सभी घरवालों से उनकी गलतियों के बारे में पूछते है फिर उन्हें बताते हे की उन्हें कब, क्या और कहा पर गलत किया ऐसे ही डाट फटकार लगाते हुए सलमान खान अभिषेक और एल्विश से बात करते हैं। वो अभिषेक से पूछते हैं कि उसने से क्या कहा। उसके बाद में सलमान फिर से मनीषा से पूछते हैं कि घर में क्या और कब गलत हुआ। मनीषा बताती हैं तो फिर से सलमान खान गुस्से में आते हैं।
सलमान खान ने एलवीश की माँ को शो पर क्यों बुलाया आईये जानते है।
इसके बाद सलमान खान मनीषा, एल्विश और अभिषेक की वीडियो क्लिप सबको दिखाते हैं। उसमें एल्विश, बेबिका के लिए बहुत गंदी भाषा और गालियों का इस्तेमाल कर रहे थे। इससे सभी घरवाले शॉक्ड हो जाते हैं। सलमान, एल्विश से पूछते हैं कि फैन फॉलोइंग, फॉलोअर्स, ट्रेंडिंग और वायरल होना..क्या उन्हें कुछ भी कहने और करने की छूट देता है।
आपके पापा प्रोफेसर हैं पर जब वो बोलते होंगे तो कितना अच्छा लगता होगा। सलमान खान एलवीश से पूछते हे की यहां से आगे बढ़ना चाहोगे या बस यहीं तक ही रहोगे | सलमान फिर एल्विश की आर्मी फैन आर्मी को लेकर बात करते हैं। वह कहते हैं कि असली आर्मी वो होता हे जो बॉर्डर पर देश की सेवा कर रही है और उनकी फैन आर्मी की भी रक्षा कर रही है।
उसके बाद सलमान कहते हैं कि जब एल्विश घर में ये सब बोल रहे थे तब हरियाणा में बाढ़ आ रही थी। आर्मी वहां सेवा में लगी थी । सलमान एल्विश को समझाते हैं कि जब उसने एक औरत के लिए गलत शब्द बोले तभी उन्हें माफी मांग लेनी चाहिए थी। इसके बाद सलमान, एल्विश के मुद्दे पर एक औरत का नजरिया जानने के लिए उनकी मां को वीडियो कॉल पर बुला लेते हैं।तभी एल्विश रोने लग जाते है।
तभी सलमान एल्विश से कहते हैं कि उनकी मां को कुछ नहीं दिखाया गया है। उन्हें वह वीडियो काटकर दिखाया गया है। सलमान फिर एल्विश को प्यार से समझाते हैं और कहते हैं कि वह अपनी फॉलोइंग को आगे लेकर जाएं पर किसी के लिए कोई भी गलत भाषा का इस्तेमाल न करे और पुरे मन से मेहनत करे यह बात कहकर सलमान खान शो से विदा ले लेते है।