SDM Jyoti Maurya Case – एसडीएम ज्योति मौर्य का जन्म 1987 में प्रतापगढ़ जिला उत्तर प्रदेश में हुआ था ,यह हिन्दू धर्म से तालुक रखती है उसने अपनी पढ़ाई प्रतापगढ़ के ही स्कूल से प्राप्त की थी उसने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद PCS की तैयारी करने का फैसला लिया | साल 2010 में उसका विवाह आलोक मौर्य से हुआ था।
साल 2015 में उसने जुड़वाँ बेटियों को जन्म दिया और साथ ही में PCS की परीक्षा में 16 वी रैंक हासिल की और वर्तमान में भी उत्तर प्रदेश के बरेली में एसडीएम पद पर तैनात है | लेकिन अपने पति आलोक मौर्य के साथ खुश नहीं थी | इसीलिए वो उससे तलाक लेना चाहती है उसने अपने पति से तलाक लेने का बाद काफी सुर्खियों में है।
ज्योति मौर्य के प्रति आलोक का क्या कहना है आईये जानते है।
लेकिन ज्योति पर आलोक मौर्य ने बहुत गंभीर आरोप लगाए है उनका कहना हे की अफसर बनने के बाद ज्योति की मुलाकात जब मनीष दुबे के साथ हुई तब उन्हें अपने पति को छोड़ने का फैसला ले लिया मनीष दुबे होमगॉर्ड कमांडेंट हे मैंने ही उसे एसडीएम तक पहुंचाया हे आलोक मौर्य का कहना है उसने सफाई कर्मचारी की नौकरी करके अपनी पत्नी को आगे शिक्षा देने का फैसला दिया और एसडीएम बनने के लिए अच्छी कोचिंग भी दिलवाई।
आलोक का कहना है जब उसने ज्योति पर शक होने लगा तब ज्योति का फोन चेक करने लगा तब उनके पत्नी और मनीष दुबे के मेसेज मिले जिनसे उनका शक यकीन में बदल गया और यह स्टोरी 2020 की हे जब आलोक ने आवाज उठाई और ज्योति के साथ बहस हो गयी और ज्योति ने उन्हें जान से मारने और जेल भेजने की धमकी दी।
फिर आलोक मोर्ये ने एक निजी चैनल पर एक डायरी दी जिसमे उसने ये कहा था की उनकी पत्नी ज्योति मौर्य हर महीने अवैध तरीके से 600000 कमाती है उसका कहना था इस डायरी में हर महीने की वसूली का हिसाब है अब इस बात में कितनी सच्चाई हे ये जांच के बाद ही पता चलेगा।
ये भी पढ़े – Aaliya Siddiqui Out Of Bigg Boss OTT 2
आलोक के प्रति ज्योति मौर्य का क्या कहना है।
PCS ऑफिसर ज्योति मौर्य ने उनके पति द्वारा लगाए गए आरोपो को खारिज करते हुए बताया है उनके पति एक सफाई कर्मचारी है और अब पति से तलाक लेना चाहती हू उनका कहना हे की आलोक ने व्हाट्सअप हैक करके चैट वायरल कर दिए और अब वो ज्योति से एक घर और अब 50 करोड़ की मांग कर रहे है।
अभी तो फिलहाल जांच की जा रही है | ज्योति मौर्य ने ये भी कहा है की आलोक के साथ उसका विवाद कब और कैसे हुआ ये एक पारिवारिक मामला है इसके बारे में कोई भी सफाई नहीं देना चाहती | वैसे जब ज्योति को 16 वी रैंक आई थी तब उसने अपना सारा श्रेय अपने ससुर को दिया था |
और अब ज्योति ने अपने पति और ससुर के खिलाफ दहेज का आरोप लगाया हे ज्योति वर्तमान में बरेली में एक सरकारी क्वाटर में रहती हे और उनके पास खुद की कार है ज्योति को किताबें पढ़ना और नई जगह घूमना पसंद था | ज्योति ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को झूठा बताया हे फिलहाल अभी इस मामले की जांच हो रही हे पर जो अब कह रहे है की एसडीएम के पद से हटा दी हे ये सब झूठ है अभी वर्तमान में भी ज्योति मौर्य एसडीएम के पद पर तैनात है।