Lord Puneet biography- नमस्ते दोस्तों आज हम कॉमेडियन लॉर्ड पुनीत सुपरस्टार के जीवन के बारे में जानेंगे | उसके करियर ,जन्म ,शिक्षा ,उम्र ,धर्म ,घर परिवार, बिग बॉस ओटीटी 2 ,इंस्टाग्राम आदि के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश करेंगे | पुनीत सुपरस्टार को लार्ड पुनीत सुपरस्टार के नाम से जानते है | वैसे तो उसका असली नाम प्रकाश कुमार है | लार्ड पुनीत के नाम से तो अपनी अतरंगी कॉमेडी की वजह से जाने जाते हे |
लार्ड पुनीत का जन्म 1992 में जयपुर राजस्थान में हुआ था , पुनीत सुपरस्टार का घर भले ही जयपुर में हो लेकिन उसने दिल्ली के राजिंदर नगर में उपस्थित डीएवी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की , पुनीत एक गरीब परिवार से संबध रखता था | जब वह 12वी कक्षा में था तब उनके परिवार के पास फीस भरने के लिए पैसे भी नहीं थे ,और टीचर उन्हें रोज फीस भरने के लिए कहते और यह बात पुनीत को अच्छी नहीं लगती थी | वे
टीचर के द्वारा रोज रोज टोकने पर उसने अपमान लगने लगा ,फीस न भरने पर पुनीत को स्कूल से निकाल दिया गया | स्कूल से निकालने के बाद कुछ दिनों के बाद उसने ओपन वाले स्कूल में जाना शुरू कर दिया | घर की हालत देखकर उसने वहा भी जाना बंद कर दिया | उसके बाद उसने कभी पढ़ाई नहीं की | जयपुर में जन्मे पुनीत सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब विडिओ बनाते थे जैसे कीचड़ में नहाना और मिर्ची हल्दी और फिनाइल जैसी चीजों को अपने ऊपर डालना इन्ही आदतों के कारण इसका नाम लार्ड पुनीत पड़ा |
पुनीत सुपरस्टार के परिवार में कौन-कौन है आईये जानते है।
Lord Puneet biography – पुनीत सुपरस्टार के परिवार में उसके माता -पिता और एक भाई था उसके पिता एक निजी कंपनी में जॉब करते है उसका भाई प्राइवेट नौकरी करता है | पुनीत सुपरस्टार ने एक इंटरव्यू में बताया की साल 2015 में वह प्राइवेट नौकरी करते थे उसके दौरान उसकी सगाई हो गयी थी उसकी होने वाली पत्नी जोधपुर की रहने वाली थी और बैंक में नौकरी भी करती थी ,
एक समय ऐसा आया की पुनीत सुपरस्टार की नौकरी छूट गयी थी रूपये भी सारे खत्म हो गए थे तब उस लड़की ने काफी मदद की उसकी होने वाली पत्नी ये बोली तुम टेंशन मत लो सब ठीक हो जाएगा लेकिन कुछ समय के बाद उसकी सगाई टूट गयी सगाई किस वजह से टूटी पुनीत ने अभी तक नहीं बताया है |
पुनीत सुपरस्टार ने अपने करियर की शुरुआत कैसे करी।
Lord Puneet biography – पुनीत सुपरस्टार ने अपने करियर की शुरुआत सन 2015 में की थी वह एक प्राइवेट नौकरी किया करते थे | तब उनकी सैलरी 35000 के आस पास थी लेकिन वो जॉब करने में खुश नहीं थे | वह अपनी बॉस की चिक चिक से दुःखी रहते थे | पुनीत का बॉस पुनीत को छोटी छोटी बातों पर सुनाता था | और एक दिन पानी सिर से ऊपर चला गया पुनीत सुपरस्टार ने बॉस से तंग होकर अपनी जॉब छोड़कर आ गए।
जब पुनीत ने नौकरी छोड़ी थी तब उसके पास उसके बचत खाते में 2 लाख रूपये थे लेकिन जब पुनीत की नौकरी ही छूट गयी थी तो सेविंग कितने दिन तक चलती धीरे धीरे उसकी सारी बचत खत्म होने लगी ,तब उसके मम्मी और पापा भी सुनाने लगे | जॉब छूटने के बाद उसकी सगाई भी टूट गयी | पुनीत सुपरस्टार के पास पैसे की इतनी ज्यादा तंगी आ गयी की अपनी सोने की चैन को गिरवी रखा और गोल्ड लोन लिया।
तभी पुनीत को किसी ने बताया की अपनी वीडियो बनाकर तुम पैसे कमा सकते हो | पुनीत ने फिर टिक टोक पर वीडियो बनाई पर उससे कोई फायदा नहीं मिला कोई भी वीडियो वायरल नहीं हुई इससे वह और भी ज्यादा हताश हो गए पुनीत 8 से 10 महीने घर पर रहने के बाद उसके मम्मी पापा भी बहुत सुनाते थे कहते थे विडिओ बनाने से कुछ नहीं होगा कही जाकर जॉब पकड़ ले ऐसा कुछ नहीं होगा।
पुनीत ने हजारो विडिओ टिक टोक पर बनाये लेकिन कोई भी विडिओ वायरल नहीं हुई | एक या दो लाइक ही मिलते थे | उन सब विडिओ में से एक विडिओ पब्लिक को बहुत पसंद आया जिसमे उसने अपनी सारी दिनचर्या बता रखी थी की “अभी अभी उठा हूँ” फिर में नहाऊंगा ,चाय पिऊंगा , फिर टिक टोक की विडिओ बनाऊंगा ,फिर अपने मम्मी पापा की गाली खाऊंगा और रात को फ्री का खाना खाकर अपने मम्मी पापा के टुकड़ो पर सो जाऊंगा।
पुनीत की इस विडिओ ने धमाल मचा दिया या विडिओ इस तरह वायरल हुई की देश दुनिया के सभी देशो ने लिप्सिंग की यह तक की अनुपम ने भी इस पर विडिओ बनाया इस विडिओ पर उसके 232 मिलियन व्यूज आ गए अब पुनीत की समझ आ गया था की कुछ मुकाम हासिल करना हे तो लोगो को हसाना पड़ेगा फिर तो पुनीत 200 से 300 विडिओ रोजाना डालते थे इसके बाद पुनीत को पहला इवेंट चंडीगढ़ में एक शादी में कॉमेडी करने का मिला।
वर्ष 2017 के बाद पुनीत सुपरस्टार की पापुलैरिटी थोड़ी -थोड़ी बढ़ने लगी देखते ही देखते उन्हें कई इवेंट मिले अभी हॉल में ही BIGG BOSS OTT 2 के लिए भी चुने गए इसके बाद तो उसके जहा पर 3 लाख फॉलोवर्स थे वही पर बिग बॉस में आने के बाद कुछ ही टाइम में 1.4 मिलियन के पार पहुंच गये।
पुनीत सुपरस्टार ने BIGG BOSS OTT 2 से क्यों निकाला गया।
Lord Puneet biography – पुनीत सुपरस्टार के बिग बॉस OTT 2 के प्रतियोगी के रूप में बुलाया गया 17 जून 2023 को बिग्ग बॉस सीजन 2 का आगाज हुआ | इस सीजन को सलमान खान होस्ट कर रहे थे | पुनीत सुपरस्टार के साथ घर में 12 लोगो की एंट्री हुई | घर में जाने से पहले प्रतियोगी का एक रैंकिंग बोर्ड तैयार किया गया | यह सब जनता के मतों के आधार पर किया गया था उसमे पुनीत 2 नंबर पर था इस हिसाब से उन्हें 1 लाख 35 हजार की बिग्ग बॉस करंसी मिलने वाली थी |
लेकिन पुनीत के साथ गलत हुआ वहा बैठे जजों की पैनल में से एक जज ने उनकी रैंकिंग को घटाकर 2 से 12 कर दी और इस हिसाब से उन्हें 30000 रूपये मिले | कम पैसे के कारण पुनीत को सोने के लिए बेड तक नहीं मिला इस बात से पुनीत काफी गुस्से में थे | उनका कहना था की सब जनता ने किया था तो जजों ने उनकी रैंकिंग इतनी डाउन क्यों की।
अगले दिन पुनीत घरवालों के सामने कुछ भी बोले जा रहे थे | उसने अपने मुँह पर टूथपेस्ट लगा लिया और सिर पर फिनाइल डाल लिया |जहा पर पुनीत ये सब कर रहे थे वह का एरिया पूरा गन्दा हो गया था इसके बाद घरवालों और बिग्ग बॉस ने उन्हें चेतावनी भी दी की उनकी इन हरकतों की वजह से घर से बाहर निकाल दिया जाएगा | लेकिन पुनीत नहीं माने वो ऐसे ही करते रहे मेकर्स को भी बुरा भला कहने लगे | फिर बिग बॉस ने घरवालों की सहमति से पुनीत को 12 घंटे के भीतर ही निकाल दिया।
पुनीत को इस तरह निकाल देने पर उनके फैंस काफी गुस्से में हो गए उन्होंने बिग बॉस न देखने की अपील की और जियो सिनेमा का ऐप्प अपने मोबाइल से अन – इंस्टॉल करने को कहा इसके बाद पुनीत ने सोशल मीडिया पर कई विडिओ डाली जिसमे उसने बिग बॉस और उसके मेकर्स के बारे में बहुत कुछ कहा और ये भी कहा की अगर मेकर्स उन्हें वाइल्ड कार्ड एंट्री देना चाहते है तो मुझे देने के लिए 50लाख रूपये देने होंगे।