Gadar 2 Trailer Reaction – गदर 2 मूवी का ट्रेलर देखकर लोग कह रहे है ब्लॉकबस्टर होगी ये फिल्म।

Gadar 2 Trailer Reaction – गदर 2 फिल्म एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म है, इस फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा है। पूरे 20 साल बाद अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल एक बार फिर सुनहरे परदे पर नजर आने वाले हैं। फिल्म में उत्कर्ष शर्मा भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। 
आपको बता दें के यह फिल्म गदर एक प्रेम कथा,फिल्म की सीक्वल होगी। यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को रिलीज होगी इस फिल्म का ट्रेलर देखकर जनता तो पहले ही कह रही है की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी इस फिल्म के ट्रेलर लोगो को काफी पसंद आया है

आपको बता दें की इस फिल्म का ट्रेलर कारगिल विजय दिवस यानि 26 जुलाई 2023 को रिलीज हुआ था। और इस फिल्म का पहला पोस्टर 26 जनवरी 2023 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जारी किया गया था।और यह फिल्म जी स्टूडियो के बैनर तले बनेगी। 

15 जून, 2001 को रिलीज की गई सनी देवल की फिल्म GADAR को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था । अगर आप पहले पैदा हुए हैं तो आपको याद होगा कि जब यह फिल्म गांवों में किसी के यहां लगती थी तो सैंकड़ों की संख्या में लोग फिल्म देखने के लिए जाते थे फिल्म के डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर हैं और कई रील भी फिल्म को लेकर लगातार बनाई गयी हैं ।

दर्शकों के मन में अक्सर यह प्रश्न था कि क्या हमें इसका दूसरा पार्ट भी देखने को मिलेगा ? तो इसका उत्तर है हाँ GADER का ही दूसरा पार्ट जो आप सब को बहुत जल्द ही अपने नजदीकी सिनेमा घरो में देखने को मिलेगा। अगर आप यह जानना चाहते हैं कि फिल्म कब रिलीज होगी, फिल्म की कहानी क्या होगी, किरदार और उन्हें निभाने वाले अभिनेता कौन होंगे तो आर्टिकल के अंत तक बने रहिये।

ये भी पढ़े -Big Boss Ott 2 Written Update 26 July 2023

गदर 2 फिल्म अपने नजदीकी सिनेमा घरो में कब आएगी आईये जानते हैं।

जी स्टूडियो प्रोडक्शन के तहत बन रही फिल्म GADAR 2 को 15 अगस्त, 2023 को रिलीज किया जाएगा । यह फिल्म 1971 में हुए भारत पाकिस्तान के युद्ध पर बनी है। फिल्म में भरपुर एक्शन दर्शकों को देखने को मिलेगा।

फिल्म गदर 2 वर्ष 2001 में आई फिल्म गदर का ही सीक्वल है इसलिए उम्मीद है कि कहानी की शुरुआत वहीं से होगी जहां से इसका अंत पहले भाग में हुआ था । फिलहाल कहानी को लेकर कुछ खास जानकारियां सामने नहीं आई हैं और लगातार फिल्म को लेकर सस्पेंस बना हुआ है ।

अब देखने वाली बात यह है कि क्या बॉयकॉट के इस दौर में यह फिल्म अपने पिछले परफॉर्मेंस को दोहरा पाती है या नहीं । जैसे ही फिल्म बनकर तैयार हो जायेगी, इसकी पूरी कहानी साफ हो पाएगी । फिलहाल फिल्म का ट्रेलर और शूटिंग लोकेशन से कुछ तस्वीरें ही सामने आ सकी हैं । हालांकि गदर 2 फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है हालांकि यह एक कंसेप्चुअल ट्रेलर हे जिससे हम सब ज्यादा कुछ पता नहीं कर पाए।

गदर 2 फिल्म की कास्ट,स्टोरी क्या हे आईये जानते हैं।

फिल्म का पोस्टर रिलीज करते ही और साथ ही शूटिंग सेट से तस्वीरें का सामना आने से पता चल चूका हैं । ऐसे में GADAR 2 कास्ट को लेकर काफी जानकारियां सामने आ चुकी हैं। सुपरस्टार सनी देओल को आप पिछली फिल्म की तरह तारा सिंह के ही किरदार में दोबारा देखेंगे तो वहीं सकीना के किरदार में अमीषा पटेल को भी दोबारा फिल्म में स्थान दिया गया है ।

तो यह तय है कि फिल्म के दो मुख्य किरदार तारा सिंह और सकीना की भूमिका में दोबारा से सनी देओल और अमीषा पटेल हमारे सामने होंगे । अगर आपको फिल्म याद हो तो आपने देखा होगा कि तारा सिंह और सकीना का एक बेटा चरणजीत भी था । GADAR 2 फिल्म में संभव है कि वह बेटा काफी बड़ा हो चुका है और चरणजीत सिंह के किरदार में उत्कर्ष शर्मा दिखाई देंगे ।

इन तीनों के अलावा आपको अन्य कई बेहतरीन कलाकार जैसे मनीष वधवा ,अनिल जॉर्ज ,सिमरत कौर , डॉली बिंद्रा , गौरव चोपड़ा , लव सिन्हाआदि अपने अपने किरदारों में परफॉर्म करते नजर आएंगे । दर्शकों को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं, अब बस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार है ।

फिल्म Gadar 2 की पूरी कहानी तो साफ नहीं हो पाई है लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म वर्ष 1971 में हुए भारत पाकिस्तान के युद्ध पर बनेगी। वर्ष 1971 में भारत पाकिस्तान का जब भीषण युद्ध हुआ था जिसमें भारत ने शौर्य का परिचय देते हुए जीत हासिल की थी | उसी युद्ध को कहीं न कहीं फिल्म की कहानी से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

कई सूत्रों की मानें तो फिल्म में तारा सिंह अपने बेटे चरणजीत सिंह को वापस लाने के लिए दोबारा पाकिस्तान जाता है । यह वह दौर है जब भारत और पाकिस्तान के बीच भयंकर युद्ध छिड़ा हुआ है | इस कहानी की झलक से ऐसा लगता है कि फिल्म में भरपुर एक्शन और थ्रिल देखने को मिलेगा।फिल्म फिलहाल अंडर प्रोडक्शन है, जैसे ही फिल्म मेकर्स से कोई अपडेट आती है तो आप सब को बता दिया जायेगा ।

अनिल शर्मा वर्ष 2001 में आई फिल्म गदर के भी डायरेक्टर थे और इसके साथ ही उन्होंने अन्य कई हिट फिल्मों जैसे अपना ,वीर ,जीनियस आदि को भी निर्देशित किया है। इसके अलावा फिल्म के लेखक हैं शक्तिमान तलवार ।

शक्तिमान तलवार के भी फिल्मी करियर को देखे तो पता चलता है कि ज्यादा फिल्मे अनिल शर्मा के साथ बनाई हैं । गदर के पहले पार्ट के लेखक भी यही थे और कहानी के साथ ही डायलॉग वाकई लाजवाब थे । ऐसे में उम्मीद यही है कि इस बार भी गदर 2 के डायलॉग और कहानी दर्शकों का दिल जीत लेंगे ।

गदर 2 फिल्म से पहले कौन सी फिल्म रिलीज होगी आईये जानते है।

मेकर्स ने गदर 2 से पहले गदर “एक प्रेम कथा ” को रिलीज करने का फैसला किया है, ताकि दर्शक पूरी कहानी को एक बार फिर से देख और समझ सकें। मेकर्स ने इस फिल्म को 15 जून 2023 को रिलीज की है और गदर 2 को 11 अगस्त को रिलीज होगी। उनका कहना है कि इससे दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर एक रीकॉल वैल्यू बनी रहेगी।

गदर 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में उनके बेटे उत्कर्ष शर्मा भी नजर आएंगे, जोकि गदर के पार्ट 1 में चाइल्ड आर्टिस्ट थे। लेकिन गदर 2 में वह अब हीरो के तौर पर दिखेंगे। बताया जा रहा है की गदर 2 फिल्म 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। अनिल शर्मा और सनी देओल गदर के पार्ट 1 को दोबारा रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड है और दूसरी तरफ गदर 2 के पार्ट को लेकर भी बहुत ज्यादा खुसी बता रहे हैं।

गदर 2 फिल्म से पहले कौन सी फिल्म रिलीज होगी।

गदर 2 के पहले गदर का ही पार्ट 1 , 15 जून 2023 को रिलीज हुआ है।

गदर 2 फिल्म बनाने में कितना बजट लगा।

गदर 2 फिल्म बनाने में 100 करोड़ रूपये लगे

इस फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर कब रिलीज हुआ।

गदर 2 के फिल्म का पोस्टर 26 जनवरी 2023 और 26 जुलाई 2023 को ट्रेलर रिलीज हुआ।

Leave a Comment