Eleven Labs Kya Hai हेलो नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Eleven Labs क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल यानी की कैसे यूज़ करते हैं। दोस्तों अगर आप Eleven Labs के बारे में नहीं जानते हैं तो आज के इस आर्टिकल में आपको Eleven Labs के बारे में पूरी जानकारी देंगे Eleven Labs कैसे काम करता है और इसको इस्तेमाल करने के क्या – क्या कमाल के फायदे हो सकते हैं।
दोस्तों आज के बदलते दौर में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हर कोई कर रहा है जितनी तेजी से समय आगे बढ़ रहा है उतनी ही तेजी से टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी हो रहा है।
दोस्तों आज कल दिन – प्रतिदिन इंटरनेट की दुनिया में बड़े बदलाव हो रहे हैं आज कल नए – नए AI Tools मार्किट में आ रहे हैं। जिनमे से कुछ AI Tools तो इतने कमाल के हैं जिनकी मदद से आप अपने दिन भर के काम की प्रोडक्टिविटी को बढ़ा सकते हैं यानि अपने काम को आप इन AI Tools की मदद से आसानी से कर सकते हैं और ऐसा ही एक कमाल का AI Tool है Eleven Labs.
जी हाँ दोस्तों Eleven Labs एक कमाल का AI सॉफ्टवेयर है जो की एक टेक्स्ट में लिखे गये फॉर्मेट को एक मनुष्य की आवाज में बदल देता है।
जी हाँ दोस्तों अगर आप एक वीडियो क्रिएटर हैं चाहे आप यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं चाहे आप शार्ट कंटेंट बनाते हों या फिर आप किसी भी तरीके की रील्स बनाते हों तो ये टूल आपके लिए काफी कमाल का होने वाला है। आगे हम इस आर्टिकल में जानेंगे की ये टूल कैसे काम करता है और आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
Eleven Labs Kya Hai ?
Eleven Labs Kya Hai Eleven Labs एक AI सॉफ्टवेयर यानी टूल है जिसे क्रिएटर और पब्लिशर के लिए बनाया गया है। Eleven Labs एक अमेरिकन कंपनी के द्वारा तैयार किया AI सॉफ्टवेयर है Eleven Labs के संस्थापक Piotr Dabkowski और Mati Staniszewski ने मिलकर बनाया है इसका हेडक्वार्टर New York में स्तिथ है।
Eleven Labs AI एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जोकि आपको हाई क्वालिटी वॉइस प्रदान करता है। Eleven Labs की मदद से आप किसी भी भाषा में वॉइस Generate कर सकते हैं। इस AI Tool की मदद से आप English, Hindi, German, French, Russian, जैसे और भी अनेकों भाषाओं में वॉइस Generate कर सकते हैं।Eleven Labs में आप टोटल 28 अलग – अलग भाषाओँ में वॉइस जेनेरेट कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें – E Challan Online Kaise Bhare| How To Pay e Challan Online 2023
Eleven Labs का इस्तेमाल कैसे करें ?
Eleven Labs का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। Eleven Labs को इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ चरणों का फॉलो करना होगा जिससे आप बेहद आसानी से इस टूल को इस्तेमाल कर पाएंगे।
- Eleven Labs को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में कोई भी ब्राउज़र ओपन करना है।
- ब्राउज़र ओपन करने के बाद आपको Eleven Labs को टाइप करना है इसके बाद आपके सामने Eleven Labs की वेबसाइट https://elevenlabs.io/ ओपन हो जायेगी।
- इसके बाद आपके सामने इसका डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा जिससे आप कोई भी वॉइस सेलेक्ट करनी है। इसके बाद आपको जो भी टेक्स्ट को आप वॉइस में कन्वर्ट करना चाहते हैं वो वहां पर डालें और जेनेरेट पर क्लिक करें।
- इसके बाद ये टूल आपको अच्छी वॉइस जेनेरेट करके दे देगा जिसे आप अपनी किसी भी वीडियो में या यूट्यूब शार्ट में या इंस्टाग्राम रील्स में इस्तेमाल कर सकते हैं।
- तो इस प्रकार आप Eleven Labs को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें – E Challan Online Kaise Bhare| How To Pay e Challan Online 2023
Eleven Labs को इस्तेमाल करने के क्या – क्या फायदे हैं?
Eleven Labs Kya Hai अगर आप Eleven Labs को इस्तेमाल करना चाहते हैं तो दूसरे सॉफ्टवेयर की बजाए इस टूल को इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे हैं जो की आपको जरूर जानने चाहिए।
- More Voice Library – अगर आप Eleven ;Labs का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस टूल में अपनी ऑडियो जेनेरेट करने के लिए आपको काफी ओप्तिओंस मिल जाते हैं।
- Top Notch Voice Quality – Eleven Labs को इस्तेमाल करने से आपको Top Notch Voice Quality मिलती है।
- Generate Realistic Voice – Eleven Labs को इस्तेमाल करते हैं तो ये सॉफ्टवेयर आपको relasistic वॉइस जेनेरेट करके देता है। जब आप इस सॉफ्टवेयर को यूज़ करेंगे तो आपको ऐसा लगेगा ही नहीं कोई AI सॉफ्टवेयर ने आपको वॉइस जेनेरेट करके दी ही बल्कि आपको ये रियल ह्यूमन की वॉइस आपको ये सॉफ्टवेयर जेनेरेट करके देता है।
Eleven Labs का Price कितना है ?
आप Eleven Labs को शुरु में कुछ करैक्टर तक फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको ज्यादा ऑडियो जेनेरेट करवानी है तो फिर आपको इस टूल को इस्तेमाल करने के लिया इनका पेड प्लान लेना पड़ेगा जोकि 1$ से शुरु होकर 350$/month तक आपको देना होगा।