E Challan Online Kaise Bhare| How To Pay e Challan Online 2023

E Challan Online Kaise Bhare| How To Pay e Challan Online हेलो दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे की हम अगर ऑनलाइन बिना किसी कोर्ट के चक्कर लगाए अपने चालान को भरना चाहते हैं तो हम कैसे भर सकते हैं। आपने यह अक्सर सुना होगा की हम कोर्ट में जाकर अपना चालान भरते हैं तो हमें कम पैसे देने पड़ते हैं। लेकिन वहां जाने के लिए हमारा समय भी काफी लग जाता है।

लेकिन दोस्तों अब ऐसा नहीं है सरकार ने हमें अब अपना E – Challan घर पर बैठ कर भरने की सुविधा दे दी है। अब हम अपना E- Challan घर पर बैठ कर ही भर सकते हैं वो भी कम पैसों में अब हमें अपना चालान भरने के लिए कोर्ट के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है।

दोस्तों अगर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा आपका चालान काटा गया है और आप अपने चालान को वहीँ भरते हैं तो ऐसे में आपको ट्रैफिक पुलिस वालों को ज्यादा पैसे देने पड़ते हैं। लेकिन अगर आप अपने उसी चालान को कोर्ट के लिए बनवाते हैं मतलब की आप चालान यदि कोर्ट में जाकर भरते हैं तो आपको कम पसे देने पड़ते हैं।

लेकिन अब ऐसा नहीं है अब आप अपने उसी चालान को घर बैठे ही कम पैसों में भर सकते हैं। अब आपको अपना E – Challan भरने के लिए कोर्ट में नहीं जाना पड़ेगा। तो चलिए दोस्तों जानते हैं की आप अपना E Challan Online Kaise Bhare| How To Pay e Challan Online घर बैठ कर ही कैसे भर सकते हैं इसकी प्रक्रिया क्या होगी आपको क्या करना होगा अपना चालान ऑनलाइन भरने के लिए।

E Challan Online Kaise Bhare| How To Pay e Challan Online

सबसे पहले आपको अपना E – Challan Online भरने के लिए अपने कम्यूटर या लैपटॉप या मोबाइल में परिवहन विभाग का ऑफिसियल वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in/ ओपन करना है।

इस वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको दाहिने तरफ Pay Online का बटन दिखाई देगा। Pay ऑनलाइन के बटन पर आप क्लिक करें।

अब आप अपने चालान की डिटेल्स चेक करने के लिए Challan Number, Vehicle Number या DL Number तीनो में से किसी एक पर क्लिक करें।

आप Vehicle Number या Challan Number में से किसी एक विकल्प को चुन सकते हैं क्यूंकि दोनों काफी आसान हैं Vehicle Number आपको आपकी RC पर मिल जाएगा और चालान नंबर आपको ट्रैफिक पुलिस वालों ने जो चलान काटा होगा वो चालान नंबर आप यहाँ पर भर देंगे और उसके नीचे दिए दिए गए कैप्चा कोड को भर देंगे तो आपको आपके चालान की Detail दिखाई देने लगेंगी। अब आप देखेंगे की आपकी गाडी के नाम से जितने भी चालान होंगे वो आपको यहाँ पर दिखने लगेंगे।

लेकिन अगर आपने अपना चालान 2, 3 महीने से नहीं भरा है तो आपका चलान Virtual Court में चला जाएगा आगे हम आपको बताएंगे की अगर आपका चलान Virtual Court में गया है तो आप अपना चालान कैसे भरेंगे।

How To Pay Challan Online Through Virtual Court

ध्यान रहे की आप Virtual Court में अपना चालान तभी भर सकते हैं जब परिवहन विभाग की साइट से आपका चालान Virtual Court की साइट पर 2 से 3 महीने तक चालान न भरने के कारण ट्रांसफर कर दिया गया हो।

(E Challan Online Kaise Bhare| How To Pay e Challan Online) Virtual Court में अपना चालान ऑनलाइन भरने के लिए अपने मोबाइल या लैपटॉप या कंप्यूटर से आपको Virtual Court की ऑफिसियल वेबसाइट https://vcourts.gov.in/virtualcourt/ पर जाना होगा।

इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको आपकी स्टेट सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिखाई देगा। Select Department पर क्लिक काके आपको अपनी स्टेट सेलेक्ट करनी है। नीचे हमने आपको इमेज के साथ भी समझाया है।

अपना स्टेट सेलेक्ट करने के बाद अब आपको अपने चालान की डिटेल चेक करने के लिए 4 ऑप्शंस मिलेंगे। पहला मोबाइल नंबर दूसरा CNR नंबर, तीसरा चालान या व्हीकल नंबर का आप्शन आपको वहां पर दिखाई देगा।

E Challan Online Kaise Bhare| How To Pay e Challan Online अब आपको यहाँ पर सभी डिटेल दिखाई देंगी आप यहाँ पर अपना व्हीकल नंबर या फिर चालान नंबर डालेंगे तो आपके चालान से संबधित सभी डिटेल आपको देखने को मिल जाएंगी।

आप अपना मोबाइल नंबर डाल कर भी अपने चालान की सभी सभी डिटेल चेक कर सकते हैं। मोबाइल नंबर डालने के बाद यहाँ पर आपको दिए गए कैप्चा को सही से भरना है इसके बाद आप अपने चालान से रिलेटेड सभी डिटेल देख पाएंगे।

अब आपका जितने रुपये का भी चालान है यहाँ से आप जमा कर सकते हैं। लेकिन आप जब अपना चालान ऑनलाइन जमा करवाते हैं तो आपको कुछ छूट ऑनलाइन चालान जमा करवाने पर दी जाती है। मान लीजिये अगर आपका चालान 1000 रुपये का कटा था तो आप यहाँ पर आपको केवल 500 रुपये ही जमा करवाने पड़ेंगे।

E Challan Online Kaise Bhare| How To Pay e Challan Onlineअब अपने 500 रुपये या 100 रुपये के चालान को भरने के लिए नीचे दिए गए View के ऑप्शन पर क्लिक करें। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका चालान कितने रुपये का कितनी तारीख को आपका चालान कटा था सभी डिटेल आपको आपके नाम के साथ देखने को मिल जाएंगी।

इस चालान में आपको ये जानकारी भी मिलेगी की आपका चालान किस वजह से काटा गया है। जसी उदाहरण के तौर पर इसमें बताया गया है की (Offence) यानि की अपराध – Driver without seat belt.

E Challan Online Kaise Bhare| How To Pay e Challan Online अब आपका जितने रुपये का भी फाइन है इसको बाहरणे के लिए आपको I Wish to Pay the Proposed Fine के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Generate OTP के बटन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा जिसे आपको Verify OTP के बटन पर क्लिक करना होगा। अब आप देख पाएंगे की आपके फाइन की पूरी डिटेल आपको दिखाई देने लगेगी। और

इसके बाद आपको Payment करने का ऑप्शन दिखाई देगा। अपना चालान भरने के लिए आप Proceed with Net Banking या Credit Card, Debit Card या UPI के द्वारा भी पेमेंट कर सकते हैं।

Online Challan Complete Payment Process

  • पेमेंट पूरा करने के लिए Net Banking या UPI के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब कन्फर्म पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अपने बैंक का अकाउंट नंबर डालें और और दिए गए कैप्चा को भरें।
  • अब नीचे दिए Pay Now के ऑप्शन पर क्लिक करें और आपके मोबाइल पर आये हुए OTP को सबमिट करें।

इस तरीके से आप अपना E – Challan Online Kaise Bhare की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।