BIG BOSS OTT 2 – Akanksha Puri Height, Age , Boyfriend, Husband, Family Biography In Hindi।

BIG BOSS OTT 2 – Akanksha Puri Height, Age , Boyfriend, Husband, Family Biography In Hindi – आकांक्षा पूरी भारत की एक खूबसूरत अभिनेत्री है वह ज्यादातर साउथ फिल्मो के साथ टीवी सीरियल में भी काम करती है इससे बाद वह मॉडलिंग में भी बहुत अच्छी है आकांक्षा का जन्म 26 जुलाई 1988 को इंदौर मध्य प्रदेश में हुआ था यह मध्य प्रदेश की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों और मॉडलों में से एक है।

आकांक्षा ने स्कूली शिक्षा स्नातक स्थानीय स्तर से की और उसके बाद मॉडलिंग और अभिनय में अपना फैसला बना लिया | आकांक्षा ने 2013 में पहली फिल्म में छोटी सी भूमिका निभाई इसके साथ ही उसने अपने करियर की शुरुआत की | इसके बाद तो उसने विभिन्न दक्षिण भारतीयों फिल्मो जैसे तिहाड़ ,स्तुति द लार्ड ,अम्र अकबर एंथनी में भी काम किया।

2015 में आकांक्षा ने बॉलीवुड में पहला डेब्यू फिल्म “कैलेंडर गर्ल्स” से किया था फिल्मो के अलावा टेलीविजन इंड्रस्ट्री में भी सक्रिय है इसके अलावा वह कई टीवी सीरियल में भी दिखी है यहा तक संगीत विडिओ में भी काम किया और 2019 में भी बिग बॉस प्रतियोगी पारस के साथ अपने संबंधो के कारण समाचारो में रह गयी है।

आकांक्षा के पिता का नाम आरके पूरी है और वे एक पुलिस ऑफिसर रह चुके हे और माँ एक ज्योतिषी है आकांक्षा अपने माता पिता के बहुत करीब हे | वर्तमान में अक्षांशा अपने परिवार के साथ मुंबई में रहती है | वह हिन्दू धर्म को मानती है।

आकांक्षा पूरी ने अपने करियर की शुरुआत कैसे करी।

आकांक्षा भोपाल मध्य प्रदेश के आर्थिक रूप से सम्पन्न परिवार है बहुत ही कम समय में आकांक्षा ने मॉडलिंग में जाने का फैसला ले लिया था अभिनय के लिए अपनी भव्य प्रविष्टी से पहले ,उसने किंगफिशर एयरलाइंस के लिए एयर होस्टेस्ट के रूप में काम किया और 100 से अधिक विज्ञापनों और प्रिंट सूट को पूरा किया।

आक्षांशा ने अपने पेशेवर करियर की शुरुआत अपनी तमिल भाषा की फिल्म एलेक्स पांडियन से की थी उसने रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा में दिव्या की मुख्य भूमिका निभाई अगले साल आकांक्षा ने तिहाड़ और भी कई फिल्मो में अभिनय किया इसमें तिहाड़ तो तमिल भाषा में और दूसरी फिल्म मलयालम भाषा में है।

वर्ष 2015 में आकांक्षा ने कैलेंडर गर्ल्स से बॉलीवुड में डेब्यू किया | और यह फिल्म सबसे हिट रही और इससे दर्शको और आलोचकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली | इसके बाद उसने विशाल और तमना भाटिये के साथ फिल्मो में अभिनय किया | आकांक्षा पूरी ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में की थी उसने हिंदी के अलावा मलयालम कन्नड़ तमिल और तेलुगु आदि फिल्मो में काम किया है।

आकांक्षा अक्सर सोशल मीडिया यूजर भी रहती है उनके लाखो इंस्टाग्राम फॉलोअर्स है | और अब आकांक्षा बिग बॉस ओटीटी में भी आई थी पर किसी कारणवश वह बिग बॉस के घर से बाहर हो गयी | अब आकांक्षा पूरी कह रही है की वहा पर बिग बॉस में सलमान ने आकांक्षा को सीधे मुँह बात नहीं करी

आकांक्षा पूरी ने सलमान खान पर क्या आरोप लगाए है।

आकांक्षा पूरी ने सलमान खान को लेकर चौकाने वाली बात बताई है की वहा पर उसने बिल्कुल भी अच्छा बर्ताव नहीं किया उसने बताया की सलमान ने आकांक्षा पर गलत बाते फैलाने का आरोप लगाया हे उसने बताया है की फर्जी अलर्ट और उस एपिसोड में मुझसे बहुत ही रूडली बात की थी एक्ट्रेस ने कहा जब से में घर गयी तभी से गेम मेरे पक्ष में नहीं था।

शो के प्रतियोगी जद 3 दिन तक मेरे साथ रहा मेरी शादी और मेरी फॅमिली के बारे में पूछा तो सलमान ने कहा यह एंगल लोगो को पसंद नहीं आया | सलमान बोले जद से आपका मनीषा वाला एंगल बेहतर था इस बात के बाद जद ने मुझसे खुद को अलग कर दिया ऐसी तरह की बाते करके सलमान ने सभी को मुझसे अलग कर दिया और सब मेरे खिलाफ हो गए।

बता दे आकांक्षा जब शो में थी तभी से उन्हें फैक बता दिया था इस पर एक्ट्रेस ने कहा में जो भी हू वो में हमेशा से ही हूँ और मुझे ऐसे ही होने के लिए शो में कास्ट किया गया है आकांक्षा की जर्नी शो में काफी छोटी रही लेकिन आकांक्षा शो में और वक्त बिताना चाहती थी अपना गेम खेलना चाहती थी लेकिन ऐसा हो नहीं सका।

आकांक्षा ने जद हदीद को लिप लॉक किया था जिसकी वजह से सलमान ने खूब खरी खोटी सुनाई थी आकांक्षा ने कहा की ऐसा करने में उसने कोई शर्मिंदी महसूस नहीं हुई थी क्योकि ये एक टास्क था और इसी बात पर आकांक्षा ने बिग बॉस को खूब खरी खोटी सुनाई और बोली जब किस करना इतना ही गलत था तो प्रोमो चलाया ही क्यों | आकांक्षा ने सलमान भाईजान का बात करना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा था।

आकांक्षा का कहना हे की जद की जगह कोई और भी होता तो वो उसको भी किस कर लेती उसके लिए बस यह एक टास्क था जिसे उसने जितना था बस इससे ज्यादा कुछ और नहीं था लेकिन सलमान भाईजान ने उसके साथ बिलकुल भी सही नहीं किया | उसके साथ गुस्से से बात की तो आकांक्षा को बहुत बुरा लगा।

आकांक्षा का जन्म कब और कहाँ पर हुआ था।

आकांक्षा का जन्म 26 जुलाई 1988 को इंदौर मध्य प्रदेश में हुआ था।

आकांक्षा ने अपने कॅरियर की शुरुआत कब की थी।

आकांक्षा ने अपने करियर की शुरुआत 2013 में फिल्म में एक छोटी सी भूमिका निभा कर की थी।

आकांक्षा ने 2015 में कौन सी फिल्म निकाली थी।

आकांक्षा ने 2015 में आकांक्षा ने कैलेंडर गर्ल्स से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

आकांक्षा ने टास्क में किसको किस किया।

आकांक्षा ने टास्क में जद हदीद को किस किया।

Leave a Comment