Surya Ghar Muft Bijli Yojana to Make Great India-2024 सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना

भारत सरकार द्वारा विभिन्न समय पर अलग – अलग प्रकार की योजनाये जारी की जा रही है। भारत सरकार अपने देशवासियों के लिए काफ़ी जागरूक है और उनकी भलाई के लिए अलग अलग प्रकार की योजनाये लाती रहती है।

 माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित इस योजना मे मध्यम एवं गरीब वर्ग के परिवारों को महंगे बिजली के बिल से निजात दिलाने के लिए देश के 1 करोड़ घरो मे सोलर पैनल लगाने का अभियान शुरू किया गया है| पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अभियान से ग्रीन एनर्जी मिशन को बढावा देकर पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने मे मदद होगी साथ ही रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे |

उद्देश्य

योजना के जरिए 1 करोड़ घरो को हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त दि जाएगी इस योजना से 1 करोड़ परिवारों को सालाना 15000 करोड़ कि बचत होगी और वे सरप्लस पॉवर अपने शेत्र कि बिजली वितरण कम्पनियों (DISCOM) को बेच कर आय अर्जित कर सकेंगे| इस योजना से इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग कि सुविधा बढेगी सोलर पैनल सप्लाई और इंस्टालेशन के जरिए बहुत अधिक मात्रा मे वेंडर्स के लिए उद्यमी बनाने के अवसर पैदा होंगे| साथ हि सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग इंस्टालेशन और मेंटनेंस मे टेक्निकल स्किल्ड वाले युवाओ के लिए भरपूर रोजगार के अवसर पैदा होंगे|

योजना का नामपीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
लाभार्थीदेश के नागरिक
उद्देश्यमुफ्त बिजली प्रदान करना
लाभ300 यूनिट फ्री बिजली
सोलर पैनल लगवाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटpmsuryaghar.gov.in
लाभ
यह योजना केवल घरों को रोशन करने के लिए नहीं है बल्कि यह योजना सूरज की ऊर्जा को अपनाने के तेज और किफ़ायती तरीक़े के बारे में भी है। यह योजना भारत के घरों पर वित्तीय बोझ कम करने और पर्यावरणीय स्थिरता में भी योगदान देने की दिशा में एक व्यापक दृष्टिकोण पर काम करती है। योजना से जुड़े लाभ निम्नलिखित है:
1 करोड़ लोगो को इस योजना के तहत लाभ मिलेंगा |
इस योजना के तहत प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएँगी |
सोलर पैनल खरीदने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाएँगी |
सरकार द्वारा बेंको से सोलर पैनल खरीदने के लिए लोन उपलब्ध कराने के लिए सहायता व मार्गदर्शन दिया जावेंगा |

विशेषता

  • वित्तीय सहायता और पर्याप्त सब्सिडी

इस योजना के लाभार्थियों को भारी रियायती बैंक ऋण तक की  पहुंच के साथ-साथ सीधे उनके बैंक खाते में सब्सिडी मिलेगी, जिससे यह सुनिश्चित किया जाएगा कि व्यक्तियों पर लागत का कोई बोझ नहीं हो।

  • सूरज की ऊर्जा प्रणाली को बढ़ावा

जमीनी स्तर पर इस योजना की लोकप्रियता बढ़ाने के लिए पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों को अपने अधिकार क्षेत्र में छत पर सौर प्रणाली की स्थापना के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

  • राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल एकीकरण

ग्राहकों तथा शहरी स्थानीय निकायों और वित्तीय संस्थानों सहित प्रत्येक हितधारकों को एक राष्ट्रीय ऑनलाइन पोर्टल के साथ एकीकृत किया जाएगा जो की  आवेदन और निष्पादन प्रक्रिया को स्ट्रीम करेगा।

  • आर्थिक और पर्यावरणीय लाभ

बिजली के बिल में कमी के साथ साथ इस योजना से रोजगार भी  पैदा होंगे,  साथ ही आय के अवसरों को बढ़ावा मिलेगा और कार्बन उत्सर्जन में उल्लेखनीय कटौती भी होने की उम्मीद है।

इस योजना के माध्यम से प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी जी का यह  लक्ष्य है कि हरित भविष्य को बढ़ावा मिले और भारत देश  ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बढ़े। यह योजना भारत के निवाशियों के लिये काफ़ी लाभदायक साबित होने वाली है। इस योजना के माध्यम से हर घर बिजली पहुँचने में मदद मिलेगी।

पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना के लिए पात्रता निम्नलिखित है :

  • योजना के लिए भारत के मूलनिवासी पात्र होंगे |
  • इस योजना मै आवेदक कि उम्र 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए |
  • इस योजना मै मध्यम वर्ग एवम गरीब वर्ग को प्राथमिकता दि जाएँगी |
  • यह योजना हर जाति के लोगों के लिए मान्य है।
  • आवेदक बैंक खाते से जुड़ा आधार कार्ड योजना में भाग लेने के लिए ज़रूरी है।

  • ज़रूरी दस्तावेज होना अनिवार्य है:
  • आधार कार्ड
  • मूलनिवासी प्रमाण पत्र
  • बिजली का बिल
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • राशन कार्ड
  • मोबाइल न.
  • शपथ पत्र
  • इनकम का सर्टिफिकेट

आवेदन करने के लिए निचे दिया ग्रीन बटन पर क्लिक करे

Benefits of PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana:

The Pradhan Mantri Surya Ghar Muft Bijli Yojana brings a lot of benefits to the people of India, making life easier and more sustainable. Here’s how:

  • Lower Electricity Bills: This scheme will allow many households, especially those with low incomes; to have lower or no electricity bills. Savings of up to 300 units are estimated for 15,000-18,000/- households from solar electricity.
  • Energy Self-Sufficiency: The scheme is a significant step towards making India self-reliant in energy production, reducing dependency on external sources.
  • Economic Relief: By slashing electricity bills, the scheme provides financial relief to families, allowing them to allocate their income to other essential needs.
  • Empowerment: By facilitating access to free energy, the scheme empowers the less privileged sections of society, fostering a sense of independence and self-sufficiency.