Prime Minister’s Wi-Fi Access Network Interface (PM-WANI) was launched by the Department of Telecommunication in December 2020 to till date. The scheme aims to enhance the proliferation of public Wi-Fi hotspots to create robust digital communications infrastructure in the country, especially in rural areas.
Through better access to public hotspots, the government aims to increase employment for small and micro-entrepreneurs and provide low-cost internet to the underserved urban poor and rural households.
The scheme encourages local shops and establishments to provide Wi-Fi for last-mile internet delivery which does not require charge a registration fee.
डिजिटाइजेशन का दौर है और पूरा देश डिजिटल हो चुका है. आजकल हर विभाग में सारे काम ऑनलाइन माध्यम से हो रहे हैं. डिजिटल इंडिया रिवॉल्यूशन के बाद अब सरकार की तरफ से भी वाईफाई रिवॉल्यूशन किया जा रहा है. आज के दौर में इंटरनेट एक बहुत ही अहम जरूरत बन चुका है. ऐसे में सरकार देश के नागरिकों को वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करवा रही है. जिसके लिए सरकार की तरफ से पीएम वाणी योजना कों शुरू किया गया है.
मुफ्त में वाई-फाई की सुविधा
आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि यह योजना क्या है, इसके लाभ क्या-क्या है तथा इस योजना के लिए किस प्रकार आवेदन किया जा सकता है. ऐसे में अगर आप भी इस बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहें. प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इनीशिएटिव (पीएम वाणी योजना) कों हमारे देश के मुख्यमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू किया गया है. इस योजना के जरिये सभी सार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई की सुविधा सरकार की तरफ से मुहैया करवाई जाएगी. यह सुविधा मुफ्त होने वाली है. PM-WANI Yojana के जरिये देश में बड़े पैमाने पर वाईफाई का इस्तेमाल बढ़ेगा. इस योजना के जरिये व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा. पीएम वाणी योजना के माध्यम से रोजगार के अवसर भी बढ़ेगे.
सार्वजनिक डाटा केंद्र
PM-WANI Yojana के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन के लिए पूरे भारत में सार्वजनिक डाटा केंद्र खुलेंगे. जिसके लिए कोई भी लाइसेंस शुल्क या फिर रजिस्ट्रेशन नहीं किया जाएगा. फ्री वाई-फाई वाणी योजना एक ऐतिहासिक योजना बनेगी. इस योजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल की तरफ से स्वीकृति प्रदान की गई है. इस योजना के छोटे दुकानदारों को भी वाईफाई सेवा उपलब्ध होंगी. जिससे कि उनकी आय में बढ़ोतरी होंगी. इस योजना के जरिये निरंतर इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित होंगी.
मिलने वाले लाभ
- पीएम वाणी योजना के जरिये देश के सभी सार्वजनिक स्थानों पर वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.
- इस योजना को प्रधानमंत्री वाईफाई एक्सेस नेटवर्क इनिशिएटिव के नाम से भी पहचान प्राप्त है.
- PM-WANI Yojana के अंतर्गत वाई-फाई की सुविधा मुफ्त में मिलेगी.
- इस योजना के जरिये व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा जिससे की आय में वृद्धि होगी और जीवनशैली सुधरेगी.
- पीएम वाणी योजना के जरिये रोजगार के अवसर बढ़ेगे.
- इस योजना के कार्यान्वयन के लिए पूरे देश में सार्वजनिक डाटा केंद्र खुलेंगे.
- सार्वजनिक डाटा केंद्र खोलने के लिए भी कोई भी आवेदन शुल्क या फिर पंजीकरण नहीं करना होगा.
आवेदन करने के लिए निचे दिया ग्रीन बटन पर क्लिक करे
फिलहाल सरकार द्वारा सिर्फ इस योजना की घोषणा की गई है अब इस बारे में कोई भी काम शुरू नहीं हुआ है. ऐसे में आप इस योजना के लिए अभी आवेदन करने के योग्य नहीं है. जैसे ही सरकार द्वारा इस योजना के तहत अन्य कोई कदम उठाया जाएगा आगे की प्रक्रिया शुरू होगी.
PM-WANI internet?
To access public hotspots under PM-WANI scheme one needs to download a relevant App which shows the available networks. The user can then choose from a list of available connections and make a payment to use the network. The user can access the network till his/her balance is exhausted.
Benefits of PM-WANI
- WANI Wi-Fi architecture can lead to enhanced internet penetration which could lead to an increase in gross domestic product.
- It can scale up internet access in rural areas, thereby narrowing the digital divide.
- Can generate jobs in small- and medium-scale sectors.
- Could provide affordable internet access to the mass underserved section of society and help boost digital India.