RRC Eastern Railway Recruitment 2023 – 2024

(Railway Recruitment Cell (RRC), Eastern Railway (ER), Kolkata )

Exam name Apprentice

Advt No. : RRC-ER/ Act Apprentices – 2023-24

नमस्ते दोस्तों आज हम आपको रेलवे भर्ती के बारे में बताएगे जो भी विधार्थी केवल 10 वी पास हे उनके लिए ये एक बहुत ही सुनहरा मौका हे 10वी तक पढ़ाई करके फिर किसी कारणवश पढ़ाई छोड़नी पडी उन विद्यार्थियों में से किसी ने भी सरकारी नौकरी का सपना देखा है तो उन विद्यार्थियों के लिए अपने सपने को साकार करने का मौका मिल गया है मतलब यह है दसवीं के आधार पर भी रेलवे में फॉर्म भरकर सरकारी नौकरी का सपना साकार कर सकते है

पूर्वी रेलवे भर्ती मतलब कोलकाता में रेलवे ने पोस्ट निकाली है उसी के बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे आईये जानते हे इस पोस्ट के लिए एप्लाई हम कब से कर सकते हे और इसका सिलेबस क्या -2 है।

हम आपको बता दे जो विद्यार्थी रेलवे में लगने के लिए पढ़ाई कर रहे है | उनके लिए ये एक सुनहरा मौका हे अपने नजदीकी कैफे पर जाकर फार्म भर सकते है आईये हम आपको आज इस भर्ती की जानकारी विस्तार से समझाते है।

IMPORTANT DATES APPLICATION FEE
Starting Date – 27 September 2023
 Last Date for Registration – 26 October 2023
Last Date for Fee Payment – 26 October 2023

 Exam Date  – As per Schedule

Job Location -RRC Eastern Railway Zone
General / OBC / EWS -Rs. 100/-
SC/ ST/ ESM -No Fee
All Female  -No Fee
Payment can be made Through Debit Card, Credit Card or Net Banking
Age Limit – Mini  15 Years
Maxi – 24 Years

Age Relaxation – As per Rules
Number of Posts – 3,115 Posts

पूर्वी रेलवे भर्ती के लिए क्या शेक्षिक योग्यता होनी चाहिए ?

जिन विद्यार्थियों ने 8 वी और दसवीं 50 %अंको के साथ एसएससी स्तर की परीक्षा और एनसीवीटी अनुमोदित संस्थान से सबंधित ट्रेंड में आईटीआई का प्रमाण होने के बाद विधार्थी इस पद के लिए पात्र होंगे | आईये जानते है इसमें क्या क्या वैकेंसी हैऔर इसकी सैलरी का अभी तक पता नहीं है बस यही पता चला हे की रेलवे के रूल के अकॉर्डिंग ही मिलेगी।

Post Name – Various Act Apprentice Posts

Division Wise Vacancy Details –

Howrah Division – 659 Posts

Sealdah Division – 440 Posts

Malda Division – 138 Posts

Asansol Division – 412 Posts

Kanchrapara workshop – 187 Posts

Liluah Workshop – 612 Posts

Jamalpur Workshop – 667 Posts

इस पद के लिए चुनाव मेरिट मतलब 10वी के आधार पर होगा और उमीदवार 27 सितम्बर 2023 से आरआरसी पूर्वी रेल की आधिकारिक साइट से आवेदन कर सकते है तो जल्दी से जाओऔर विद्यार्थी फॉर्म भरकर अपनी तैयारी में लग जाओ।

 

आरआरसी ईस्टर्न रेलवे के फार्म कब से निकलेंगे।

आरआरसी ईस्टर्न रेलवे के फार्म 27 सितम्बर 2023 से निकल गए है।

आरआरसी ईस्टर्न रेलवे के फॉर्म किस आधार पर भर सकते है।

आरआरसी ईस्टर्न रेलवे के पदों का चयन 10वी या मेरिट के आधार पर भर सकते है।

आरआरसी ईस्टर्न रेलवे के फार्म की अप्लाई करने की आखरी तारीख कब है।

आरआरसी ईस्टर्न रेलवे के फार्म की आखरी तारीख 26 अक्टूबर 2023 हैं।